निवास के जनपद पंचायत परिसर मे शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई वही शिक्षा समिति के सभापति घनश्याम सूर्यवंशी ने बताया की उक्त बैठक रविवार की शाम चार बजे तक चली उक्त बैठक पर समस्त स्कूलो की गतिविधिया पर चर्चा हुई साथ ही कुछ स्कूलो मे हो रहे विबादों पर चर्चा हुई ओर कहा की स्कूलो मे राजनीति न हो तो अच्छा रहेगा।