मंडला: बम्हनी बंजर में खाद्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मिठाई दुकानों से लिए सैंपल, 3 घरेलू सिलेंडर जब्त
Mandla, Mandla | Oct 10, 2025 कलेक्टर श्री सामेश मिश्रा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मंडला श्रीमती सोनल सिडाम के मार्गदर्शन में शुक्रवार को शाम 5:30 बजे खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बम्हनी बंजर क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। टीम ने स्थानीय मिठाई दुकानों से जांच के लिए मिठाई के नमूने लिये गए।