जबलपुर: शासकीय योजनाओं का प्रचार करने वाले विज्ञान सहायक शिक्षक पहुंचे जबलपुर, लोगों ने किया स्वागत
शासन प्रशासन की ही शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करने वाले गुना जिले से निकले विज्ञान सहायक शिक्षक आशीष गलगले का शनिवार शाम 6:30 बजे जबलपुर में स्वागत किया गया।आशीष गलगले पूरे प्रदेश में साइकिल से शासन की विभिन्न योजना का प्रचार प्रसार कर रहे हैं साथ ही लोगों को नशा मुक्ति के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं जबलपुर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।