सहसवान: थाना जरीफनगर क्षेत्र के एक गाँव से युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर ले गया
थाना जरीफनगर क्षेत्र के एक गाँव से एक युवक गाँव कि युवती को युवक बहला फुसलाकार ले गया पीड़िता पिता का आरोप हैं कि 24/11/2025 को उनकी पुत्री खेत में काम करने गयी थी बीते सोमबार को शाम 05 बजे गाँव का ही अरुण उनकी बेटी को बहला फुसलाकार ले गया हैं। आज गुरुवार को दोपहर 2:37 मिनट पर आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। और पुलिस द्वारा जाँच पड़ताल कि जा रही हैं।