पचपदरा: भगवत सिंह जसोल ने समर्थकों के साथ प्रधान कार्यालय के बाहर पदभार ग्रहण कराने का किया इंतजार, जताया विरोध
हाइकोर्ट के फैसले के बाद बालोतरा पंचायत समिति प्रधान पद का पदभार ग्रहण करने अपने समर्थकों के साथ भागवत सिंह जसोल पहुंचे पंचायत समिति, प्रधान कार्यालय के बाहर बैठ पदभार ग्रहण कराने का भगवत सिंह ने समर्थकों के साथ किया इंतजार प्रधान कक्ष के पर ताला देख समर्थकों ने जताया विरोध पुर्व विधायक मदन प्रजापत पहुंचे पंचायत समिति मनमाने रवैए एवं हठधर्मिता का लगाया आरोप