अटरू: अटरू की परवन नदी में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई, नाव, ट्रैक्टर और बजरी का स्टॉक किया गया ज़ब्त
Atru, Baran | Oct 16, 2025 जिला कलक्टर महोदय बारां के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम खेडलीडबका में तहसीलदार अटरू व थानाधिकारी अटरू द्वारा अवैध खनन के संबंध में संयुक्त कार्यवाही की गई। परवन नदी में हो रहे रेत का अवैध खनन को मौके पर उपस्थित होकर अवैध खनन में लिप्त दो लोहे की बड़ी नाव, एक ट्रेक्टर व अन्य खनन में उपयोग के उपकरण जब्त किए।