भोटा: चौरी स्कूल की दो छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता के लिए हुआ
Bhota, Hamirpur | Oct 17, 2025 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी की दो छात्राओं का चयन राष्ट्र स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उना में किया गया इसमें अंडर-19 की चार छात्राओं अक्षरा पलक हिना शिखा सदियाल ने भाग लिया . उनमें से दो छात्राओं हिना और शिखा सदियाल का चयन राष्ट्र स्तरीय योग के लिए हुआ चौरी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक