सहसवान: थाना जरीफनगर पुलिस ने पानी की टंकी से चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा गाँव माली की मढैया के 02 आरोपियों को पानी की टंकी सें 02 बैटरी चोरी करने बाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी सोनू पुत्र रामबाबू व विनोद पुत्र पप्पू निवासी माली की मढैया को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को दोपहर 02 बजे जेल भेज दिया गया हैं।