बडोनी: ग्वालियर-झांसी हाईवे पर लिफ्ट के बहाने ठगी, कार चालक ₹5.20 लाख और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार
Badoni, Datia | Oct 13, 2025 गोराघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्वालियर-झांसी हाईवे रोड पर उपरांय के पास एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई। 48 वर्षीय व्यक्ति ने एक गुजरती कार से लिफ्ट मांगी, लेकिन यह मदद उसके लिए मुसीबत बन गई। जैसे ही उसने अपना बैग कार में रखा, चालक ने कार स्टार्ट की और बैग सहित फरार हो गया। पीड़ित जितेंद्र राय पुत्र राघवेंद्र सिंह राय के साथ ठगी हुई है।