बेलछी: ए कडंगा नाका पर एसडीएम ने पंपलेट से भरी एक गाड़ी जब्त की
Belchhi, Patna | Nov 2, 2025 बेलछी प्रखंड के एकडंगा नाका पर रविवार की सुबह 9 बजे राजद प्रत्याशी कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के प्रचार पंपलेट से भरी एक गाड़ी जब्त की गई। जांच में कुल दो गाड़ियां संदिग्ध पाई गईं। एसडीएम आशीष कुमार ने मौके पर ही बाढ़ अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार और बेलछी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। उनके आदेश पर वाहन को जब्त कर लिया।