मुशहरी: भाजपा पूर्वी के जिला अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा, बिहार में इस बार दो बार दिवाली मनेगी
मुजफ्फरपुर जिला के भाजपा पूर्वी के अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि आज नामांकन सभा आयोजित है नामांकन यात्रा चल रहा है चार एनडीए के प्रत्याशी आज नामांकन कर रहे हैं और एनडीए के सभी प्रत्याशी जीतेंगे बिहार में इस बार दो बार दिवाली 20 तारीख को है और दूसरी दिवाली जब हम लोगों की रिजल्ट होगी उसे दिन बनेगी हम लोग पांचो पांडव मिलकर पंचमी बार बिहार में सरकार बनाने जा रहे