सलोन: बघौला ग्राम सभा स्थित गौशाला में निकाला गया विशालकाय अजगर, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
6:11:2025 को 9:00 सुबह से सलोन कोतवाली क्षेत्र की सूची चौकी के अंतर्गत ग्राम सभा बघौला स्थित गौशाला में निकाला विशालकाय अजगर, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल। वही अजगर निकलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप। ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी सूचना। फिरहाल ग्रामीण व वन विभाग के कर्मचारी अजगर को पकड़ने की कर रहे कोशिश।