छिबरामऊ: छिबरामऊ के पूर्वी बाईपास पर रोडवेज बस में अचानक लगी आग धू धू कर जली बस बस में सवार बाल बाल बचे
नगर के पूर्वी बाईपास NH 34 पर अचानक एक रोडवेज बस में आग लग गई। जिससे बस धू धू कर जली वहीं बस में सवार लोगों ने कुद कर बचाई जान कोई जनहानि होने की नहीं सूचना। सावरिया का सामान बस में जला कर। दिल्ली की तरफ जा रही थी बस कानपुर की तरफ से बस तभी nh 34 पूर्वी बाईपास पर हुआ हादसा सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।