वायरल वीडियो का सच: झाड़फूंक कराने बुलाया था मौलाना, विवाद बढ़ा तो महिला ने कर दी पिटाई जानकारी के मुताबिक, 19 नवंबर को हसीना ने मौलाना हसीबुल, निवासी दावतपुर (थाना मुसाफिरखाना), को अपने घर झाड़फूंक के लिए बुलाया था। झाड़फूंक के दौरान किसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। बताया गया कि कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हसीना ने गुस्से में मौलाना पर हंटर से बरसात कर