धमदाहा: नामांकन के पहले दिन धमदाहा और रुपौली विधानसभा से एक भी प्रत्याशी ने नहीं भरा पर्चा, एनआर भी शून्य
धमदाहा :- धमदाहा एवं रुपौली विधानसभा से नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नहीं भरा पर्चा , एनआर भी रहा शून्य । दोनों विधानसभा के लिए धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय में बनाया गया है नामांकन स्थल ।