हरदोई: कोतवाली देहात क्षेत्र के नानकगंज झाला के पास एक कार शोरूम के निकट अर्धनग्न अवस्था में मिले युवक के शव की हुई शिनाख्त
Hardoi, Hardoi | Oct 8, 2025 हरदोई कोतवाली देहात क्षेत्र के नानकगंज झाला के पास एक कार शोरूम के निकट संदिग्ध हालात में अर्धनग्न अवस्था में मिले शव की शिनाख्त हो गई है।कछौना कस्बे के ठाकुरगंज पतसेनी निवासी अमित ने शव की पहचान अपने छोटे भाई सुमित दीक्षित के रूप में की।जानकारी के मुताबिक कछौना कस्बे के ठाकुरगंज पतसेनी निवासी सुमित संडीला की एक प्रतिष्ठित पेंट कंपनी में सुपरवाइजर थे।