मेजा: पब्लिक एप की खबर के बाद नगर पंचायत सिरसा ने मेजा रोड बाजार से हटवाया कूड़ा
Meja, Allahabad | Oct 11, 2025 प्रयागराज के मेजा रोड बाजार में डिवाइडर पर जमा कूड़े के ढेर को हटा दिया गया है।पब्लिक एप में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत सिरसा ने इस पर त्वरित कार्रवाई की। इससे पहले, एडीओ पंचायत मेजा के निर्देश पर सफाई तो कराई गई थी, लेकिन कूड़ा डिवाइडर किनारे ही छोड़ दिया गया था, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी हो रही थी।खबर प्रकाशित होने के बाद मेजारोड...