मुरैना नगर: नगर निगम टीम का गणेशपुरा, छोटी बजरिया में अतिक्रमणकारियों पर अभियान, दुकानदारों के चालान काटे
मुरैना कलेक्टर के निर्देशन में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के निर्देश नगर निगम को दिए गए थे। इसी निर्देशन में नगर निगम की टीम ने छोटी बजरिया, हनुमान चौराहा, सदर बाजार क्षेत्र में निगम की टीम ने अभियान चला कर दुकान के सामने की गई अतिक्रमण को हटाया और कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए।