बेरो: बेड़ो में झामुमो का बड़ा धमाका, प्रखंड समिति गठन की गहमागहमी!
Bero, Ranchi | Sep 24, 2025 बेड़ो में झामुमो का प्रखंड सम्मेलन शीतगृह प्रांगण में संपन्न हुआ। जिला संयोजक मुस्ताक आलम की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनी। हेमंत सरकार की योजनाओं, खासकर मईया सम्मान योजना को पार्टी की ताकत बताया गया। प्रखंड समिति गठन हेतु कई पदों के लिए नाम प्रस्तावित हुए, अंतिम निर्णय केंद्रीय कार्यालय करेगा।