बेरो: बेड़ो में ज्ञान के किले का निर्माण जारी, लाइब्रेरी भवन का जीर्णोद्धार अंतिम चरण में
Bero, Ranchi | Sep 26, 2025 बेड़ो में प्रखंड स्तरीय लाइब्रेरी भवन का जीर्णोद्धार अंतिम चरण में पहुँच गया है। आईएएस वाइव्स एसोसिएशन की पहल पर पुराने प्रखंड भवन को पुस्तकालय, वाचनालय और शौचालय के रूप में नवीनीकृत किया जा रहा है। जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम ने बताया कि इससे बच्चों और ग्रामीणों को पढ़ाई की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। लाइब्रेरी के पास प्रज्ञा केंद्र भी रहेगा।