बेरो: बेड़ो में गर्भवती गाय पर गिरी आसमानी बिजली, किसान का सपना टूटा, मुआवज़े का मिला दिलासा
Bero, Ranchi | Sep 23, 2025 बेड़ो प्रखंड के नेहालु पंचायत अंतर्गत डुमरीटोंका टोली गांव में मंगलवार को बज्रपात से किसान तिलु उरांव की गर्भवती गाय की मौत हो गई। बारिश के दौरान गाय को बांस की झाड़ी के नीचे बांधा गया था, तभी बिजली गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर मुखिया वीरेंद्र भगत व उपमुखिया जितिया उरांव पहुंचे और पीड़ित किसान को मुआवज़े का आश्वासन दिया।