कोटवा: कोटवा थाना कांड संख्या 270/25 के पांच हत्यारोपियों के खिलाफ गुरुवार को SP द्वारा 10-10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई
कोटवा थाना कांड संख्या 270/25 के पांच हत्यारोपियों के खिलाफ गुरुवार 4 बजे एसपी द्वारा 10-10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई है। एसपी कार्यालय द्वारा आरोपियो का फोटो भी जारी किया गया हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिल्ली व हैदराबाद में छापेमारी की है। आरोपियो में चंदन गिरी,विकास राय,चंदन कुमार,धीरज कुमार व जूठन कुमार है। इनके ऊपर ढाबा मालिक की हत्या का आरोप।