सेगांव: मंदिर परिसर में पुलिस ने शांति समिति की बैठक ली, व्यवस्था के लिए दिए निर्देश
सेगांव-गुरुवार दोपहर 2 बजे पुलिस ने देवि श्री लालबाई-फूलबाई माताजी मंदिर परिसर में नवरात्रि पर्व को लेकर ली शांति समिति की बैठक, खरगोन एसडीओपी रोहित लखारे, तहसीलदार अंतरसिह कनेस, थाना प्रभारी अमरसिंह बिल्वारे व चौकी प्रभारी गजेन्द्र सिंह चौहान सहित नगर के गणमान्य नागरिक व नवरात्रि समिति के पदाधिकारी हूए शामिल।