देसरी: देसरी के जिला परिषद सदस्य मोहित पासवान ने सीपीआई राज्य सचिव से की मुलाक़ात, राजापाकर विधानसभा से दावेदारी की मांग
देसरी के जिला परिषद सदस्य मोहित पासवान नें सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे से की मुलाक़ात। राजापाकर विधानसभा से उम्मीदवार बनाने की मांग। मोहित पासवान नें कहा की राजापाकर की जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है राजापाकर की जनता की मांग है की राजापाकर का ही बेटा विधायक बने