जिला अस्पताल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस माफिया सक्रिय हो गए हैं। आरोप है कि गंभीर मरीजों को फंसा कर उनसे मनमाना किराया वसूला जा रहा है। अस्पताल के अंदर निजी एंबुलेंसों की कतारें खड़ी की जा रही हैं और सरकारी एंबुलेंस के आने में जानबूझकर देरी की जाती है। स्थानीय लोग उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं ताकि मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाया जा सकें।