अटरू: बाराँ: किसान नेता नरेश मीणा की गाड़ी पर हमले के प्रत्युत्तर में समर्थकों ने कांग्रेस नेता की लग्जरी गाड़ी को फूंका
Atru, Baran | Dec 20, 2025 बारां किसान नेता नरेश मीणा की गाड़ी पर कांग्रेस नेता के पुत्र ने हमलाकर दिया।जिसके बाद समर्थकों ने कांग्रेस नेता की गाड़ी फूंक डाली। अंता विधानसभा क्षेत्र के आकेड़ी गांव में किसान नेता नरेशमीणा की गाड़ी पर हमला कर दिया सोशल मीडिया पर नरेश मीणा ने जानकारी दी। सूचना मिलने पर नरेश मीणा के समर्थक उग्र हो गए सरपंच तोलाराम की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।