मलिकमऊ के पास हाइवे पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते अवैध बिना नंबर प्लेट वाले डंफर, वीडियो हुए वायरल
Raebareli, Raebareli | Nov 5, 2025
मिल एरिया थानाक्षेत्र के,मलिक मऊ के पास सुल्तानपुर रोड पर,यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे,अवैध रूप से संचालित हो रहे बिना नंबर प्लेट के,डंफरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।जिसको लेकर यातायात प्रभारी ने बताया है।कि ऐसे डंफरों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही,लेकिन उप संभागीय परिवहन विभाग अभी भी,सड़कों पर मौत बांटने वाले डंफरों को लेकर खामोश है।