गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया बाजार समिति में एफसीआई के सीएमआर आपूर्ति का शुभारंभ किया गया
गया के चंदौती स्थित गोदाम संख्या 1 में एफसीआई में सीएमआर की आपूर्ति का शुभांरभ किया गया।डीएम शशांक शुभंकर ने सोमवार की शाम 4 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि सभी पैक्स अध्यक्ष और राइस मिलरो से ससमय गुणवत्तापूर्ण चावल की आपूर्ति का अनुरोध किया गया