रामपुर: रामपुर के पुरुष जिला अस्पताल में कायाकल्प की टीम निरीक्षण करती रही, वहीं मरीजों के तीमारदार खुद व्हील चेयर खींचते रहे
Rampur, Rampur | Nov 29, 2025 रामपुर के पुरुष जिला अस्पताल में कायाकल्प की टीम निरीक्षण करती रही तो इधर मरीजों के तीमारदार खुद ही अपने मरीजों की व्हीलचेयर खींचते नजर आए यह तस्वीर शनिवार की होकर 12:30 बजे की है जब हमने यहां की तस्वीर देखीं कायाकल्प टीम ने कहा व्यवस्थाएं एकदम बढ़िया हैं।अच्छी हैं।एक वार्डबाय मरीज को स्ट्रेचर पर लेकर जा रहा है जबकि ज्यादातर लोग खुद ही व्हीलचेयर चला रहे है