मथुरा: गांव अक्रूर में किसान की जमीन पर दीवार तोड़ने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षा गार्ड की बंदूक व 10 कारतूस बरामद
थाना जैंत के ग्राम अक्रूर में शनिवार की रात किसान खजान सिंह की जमीन पर बनी बाउंड्रीवॉल और कमरा तोड़ने के मामले में सोमवार को पुलिस ने अक्रूर घाट जाने वाले कच्चे रास्ते के सामने से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक, 10 कारतूस बरामद हुए, आरोपी अहिल्यागंज निवासी दीपक, चंदन, तोताराम, और भोला बताए गए हैं।