करगहर: रूपैठा में शादी के नियत से मुस्लिम महिला का अपहरण, पति ने दुष्कर्म एवं धर्म परिवर्तन का लगाया आरोप
करगहर थाना क्षेत्र के रुपैठा से एक मुस्लिम महिला का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अपहृत महिला के पति के द्वारा करगहर थाने में सात लोगों पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पति का कहना है कि गांव के ही सचिन कुमार बिंद, सूरज बिंद एवं ऋषि बिंद के द्वारा धमकी दिया गया था कि पत्नी को अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन किया जाएगा...