डीएम साहिला ने विश्वामित्र होटल, बक्सर में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति अत्यंत असंतोषजनक पाई गई, जिस पर जिला पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण में यह पाया गया कि निर्माण स्थल पर मजदूरों की संख्या काफी कम थी तथा कार्य की गति बेहद धीमी थी।