आगर जिला मुख्यालय पर बीते दो दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी को लेकर शनिवार शाम करीब 7 बजे एसपी विनोद कुमार सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर जिले के समस्त नागरिकों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। एसपी ने कहा कि छोटे-मोटे विवादों को लेकर किसी प्रकार का बड़ा मुद्दा न बनाया जाए और अफवाहों पर ध्यान न दें।