कांके: सदर अस्पताल के पास चाईबासा थैलेसीमिया कांड को लेकर बीजेपी का धरना प्रदर्शन
Kanke, Ranchi | Nov 3, 2025 सदर अस्पताल के पास सोमवार दोपहर करीब 12 बजे चाईबासा थैलेसीमिया कांड को लेकर बीजेपी ने धरना दिया। इस दौरान बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। चाईबासा में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ाए जाने की घटना के विरोध में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है।