करैरा एसडीएम अनुराग निंगवाल की सक्रिय,पारदर्शी एवं अनुशासित प्रशासनिक कार्यशैली के चलते प्रशासन ने रिकॉर्ड समय में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर 5 दिनों में 9 लाख 70 हजार 612 रुपए का डायवर्सन शुल्क वसूल कर प्रशासन ने न केवल शासकीय राजस्व में वृद्धि की है बल्कि नियमों के प्रति आमजन का विश्वास भी और अधिक सुदृढ़ हुआ है करैरा तहसीलदार कल्पना शर्मा व अमला उपस्थित था