शुक्रवार शाम करीब 6 बजे का कस्बे के कल्यानकेन्द्र चौराहे में ,अपने घर से निकल कर मानिकपुर की ओर सब्जी खरीदने आ रहा व्यक्ति, हीरा मिस्त्री पुत्र मुन्नीलाल को सामने से आ रहे सांड ने अचानक अपने सिंघ में फंसा कर एक ओर फेंक दिया, सांड के सिंघ से उसके जांघ में गंभीर चोटें आई हैं,पीड़ित के अनुसार जब सामने जा रहा सांड अचानक उसकी ओर मुड़ा और हमला कर दिया है।