महेश्वर: संभाग आयुक्त महेश्वर पहुंचे, सिंहस्थ तैयारी एवं अहिल्या लोक के कार्यों का किया अवलोकन
महेश्वर - नवागत संभाग आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े बुधवार लगभग शाम 5 बजे महेश्वर पहुंचे । नर्मदा रिट्रीट के नर्मदा घाट पर मां रेवा आरती समिति के प्रमुख पंडित प्रदीप शर्मा के आचार्यत्व में संभाग आयुक्त सुदाम खाड़े मां नर्मदा की पूजा अर्चना की । इसके बाद संभाग आयुक्त श्री खाड़े श्री ज्वालेश्वर मंदिर पहुंचे ।