प्रतापगढ़: सरायरजई गांव के पास लिफ्ट देने के बहाने परदेशी युवक से बाइक सवारों ने 8 हजार की टप्पेबाजी की
सुल्तानपुर जनपद के शिवगढ थाना इलाके के केशापट्टी गांव के रहने वाला मेवालाल पुत्र बजरंगी 40 पानीपत शहर में माली की नौकरी करता है। वह परदेश से अपने घर छुट्टी पर मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे आ रहा था। घर जाने के लिए सवारी का इंतजार मदाफरपुर चौराहे पर कर रहा था कि उसके पास दो बाइक सवार अज्ञात लोग आकर रुके और बोले कि चलोगे क्या। वह बोला हा लेकिन हमे दूर जाना है