खंडवा नगर: जन्मदिन पार्टी से लौट रहे युवकों ने पुलिसकर्मियों से की मारपीट, वर्दी फाड़ी, गिरफ्तार
ढाबे पर जन्मदिन की पार्टी बनकर आ रहे चार युगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई एक आरक्षक की वर्दी भी फाड़ दी उन्होंने समझने गई महिला एसआई के साथ भी अभद्रता की घटना बड़गांव विला रोड की हे होगा थाने प्लस आरक्षण राजेश पवार और शिवाकांत बाइक से ग्रस्त करते हुए बड़गांव पीला रोड पर पहुंचे जहां पर आरोपियन उनके साथ बदतमीजी की