खंडवा नगर: पहले कार बेची, फिर चुराई; ट्रेवल्स एजेंसी संचालक सहित 2 गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है पुलिस ने जीपीएस की मदद से कर चोरी करने वाले इंदौर के एक ट्रेवल्स एजेंसी संचालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार किया है उसने अटैच कार को बेज दिया फिर वही कार चुरा लिए पुलिस ने इंदौर में सर्चिंग कर कर को जप्त किया है कोतवाली थाने में 23 अगस्त को गुलमोहर कॉलोनी निवासी समद पिता कालू ने अपनी कार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी