खंडवा नगर: इंदौर का ट्रैवल एजेंसी संचालक कार चोरी में धराया: अटैच कार बेचकर फिर चोरी की, खंडवा पुलिस ने पकड़ा
खंडवा पुलिस ने कार चोरी के मामले में इंदौर निवासी एक ट्रैवल एजेंसी संचालक को गिरफ्तार किया हैं। उसने एजेंसी पर अटैच एक कार को बेच दी थी। उसने कार में जीपीएस लगा रखा था, उसी जीपीएस की मदद से बेची हुई कार को चोरी कर लिया। यह जानकारी मंगलवार सुबह 9 बजे के लगभग मिली है।