धरवाला: उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने गुईला, बोंदेडी, बैरागढ़, सतनाला, गुलेई का प्रवास कर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने ग्राम पंचायत गुईला, बोंदेडी, बैरागढ़, सतनाला, गुलेई इत्यादि का प्रवास कर आपदा प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी कठिनाइयों को सुना और आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ में उन्होंने विभागीय अधिकारियों- कर्मचारी को राहत और पुनर्वास कार्यों में गति लाने तथा क्षतिग्रस्त आधारभूत ढांचे की शी