आज बुधवार को करीब 5:30 बजे जिला अधिवक्ता संघ परिसर में उत्सवी माहौल में अधिवक्ता दिवस समारोह मनाया गया। प्रधान जिला जज अनामिका टी, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जय किशोर दुबे, एडीजे रचना राज, रश्मि प्रसाद, निशांत कुमार प्रियदर्शी, नीरज कुमार त्यागी, सबजज तेज कुमार प्रसाद संघ के अध्यक्ष वासुदेव झा एवं महासचिव शिवनाथ चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषि देव सिंह।