सारठ: बोचबांध, ठाढ़ी, चितरा व आसनबनी पंचायत में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित, सैकड़ों आवेदन आए
Sarath, Deoghar | Nov 28, 2025 बोचबांध, ठाढ़ी, चितरा व आसनबनी पंचायत में शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। BDO सीके सिंह ने बताया कि अंतिम दिन भी कार्यक्रम में सुदूरवर्ती ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन दिए। बताया गया कि चारों पंचायत में कुल 472 आवेदन जमा हुए, जिसमें 14 का मौके पर निष्पादन करके शेष को ऑनलाइन किया गया