दतिया: जमीनी विवाद में कस्बा उनाव में मारपीट करने वाले 5 आरोपी 1 साल की जेल, ज़िला न्यायालय का फैसला
Datia, Datia | Nov 9, 2025 कस्बा उनाव में जमीन के विवाद को लेकर हुए झगड़े में गाली-गलौंच और मारपीट करने वाले 05 आरोपियों को जिला न्यायालय ने 01 साल के सश्रम कारावास और प्रत्येक आरोपी पर 2-2 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। शनिवार रात्रि में 09 बजे जिला अभियोजन अधिकारी संचिता अवस्थी ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि घटना 16 सितम्बर 2020 की दोपहर की है। जब फ़रियादी दुकान पर बैठा था।