सुठालिया: पारसाना के ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, कहा- जंगली जानवर फसल उजाड़ रहे, उचित प्रबंध हो
सुठालिया क्षेत्र के पारसाना के ग्रामीणों ने मंगलवार को शाम करीब 4:00 बजे राजगढ़ पहुंचकर कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को ज्ञापन दिया।जिसमें बताया कि किसानों की फसलें जंगली जानवर नीलगाय जंगली सूअर हिरण बंदर उजड़ रहे हैं। दिन और रात में जंगली जानवरों का डर बना रहता है।किसानों की मांग है कि उनके उचित प्रबंध करें या फसल का मुआवजा दे।