इटाढ़ी: इटाढ़ी पुलिस ने 450 लोगों को BNSS 126 के तहत भेजा नोटिस, 2 पर सीसीए व 2 पर 129 लगाया
Itarhi, Buxar | Nov 3, 2025 इटाढ़ी थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका वाले लगभग 450 लोगों के खिलाफ BNSS की धकरा 126 के तहत नोटिस भेजा गया है। इसके साथ हीं 2 लोगों पर सीसीए व 129 भी 2 व्यक्तियों पर लगाया गया है।