हमीरपुर: पंधरी में पकड़े गए चोर ने कबूल की चार चोरियां, पुलिस ने जेवरात बरामद कर भेजा जेल
पंधरी गांव में सोमवार की रात पकड़े गए चोर ने कस्बे के साथ पंधरी गांव सहित चार चोरियां कबूल की है। पुलिस ने चोर के पास से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात बरामद करके जेल भेजा है। सोमवार को रात करीब 2 बजे पंधरी गांव निवासी कौशल किशोर सिंह के घर में चोरी करने के लिए घुसे मौदहा क्षेत्र के मुटनी गांव के सिचौली पुरवा निवासी कुलदीप कुशवाहा को सीसीटीवी में कैद होन