धरमपुरी: एबी रोड पलाश चौराहे के सामने नाले में मिली बुजुर्ग महिला का शव, इलाके में सनसनी
धानी में पलाश चौराहे के सामने स्थित एक नाले में बुजुर्ग महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया । जैसे ही खबर गांव में फैली वैसे ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, सूचना पर उपसरपंच सन्नी जाट मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और नाले से लगे इलाके का निरीक्षण किया।