धरमपुरी: फ्रूटी चौराहे पर टैंकर चालक ने लिया यू-टर्न, बाल-बाल बचे कार सवार, कार डिवाइडर पर चढ़ी, कोई घायल नहीं
मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग फ्रूटी चौराहे पर अचानक एक टैंकर चालक ने यू टर्न ले लिया घटना में एक कार सवार बाल बाल बच गया दरअसल इंदौर की ओर से आ रहा एक टैंकर चालक ने अचानक यू टर्न ले लिया जिसे देख कार चालक घबरा गया और कार को डिवाइडर पर चढ़ा दी। घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । गनीमत रही कि कार में बैठे लोगों को कोई चोट नहीं आई ।